अम्बिकापुर

विजयादशमी पर 50 फिट ऊंचे रावण का होगा दहन…..

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) लगेंगे हर बरस रावण के चिंताओं पर मेले। बाकी उसके यही निशा होगा। बीते सालों की तरह इस साल भी नगर में विजयादशमी दशहरा के अवसर पर रावण दहन स्थानीय साक्षरता मिनी स्टेडियम में 6 अक्टूबर को आयोजित होगी। रावण दहन के बतौर मुख्य अतिथि माननीय खादय मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ शासन होंगे उनके कर कमलों से इस साल के रावण का दहन होगा। रियासत कालिन परम्परानुसार लखनपुर में एक रोज़ बाद अर्थात एकादशी को दशहरा मनाया जाता है । स्टेट जमाने से अम्बिकापुर के एक रोज़ बाद लखनपुर रियासत में विजयादशमी मनाये जाने की रवायत रही है। किंवदंतियों से पता चलता है कि लखनपुर के जमींदार सरगुजा महाराजा को दसवीं तिथि दशहरे के दिन सलामी देने जातें थे। यही वजह रही है कि लखनपुर में एक दिन पश्चात् रावण दहन एवं विजयादशमी मनाये जाने चलन रही है।

इस प्रथा को कायम रखते हुए लखनपुर में एक रोज़ बाद दशहरा मनाया जायेगा। माननीय मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य में रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न होगी। रावण दहन समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार तकरीबन 50 फिट उंचाई वाले रावण पुतले का दहन किया जायेगा। स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाया जा रहा है ।रंग बिरंगी आतिशबाजी का आयोजन भी नगर के मिनी स्टेडियम में किया जाएगा । ऐहतियातन स्टेडियम में महिलाओं एवं पुरुषों के बैठने के इंतजामात अलग अलग किये गये है, नवचेतना दुर्गा पूजा समिति एवं बाजार पारा दुर्गा पूजा समिति के दुर्गा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं के नगर भ्रमण पश्चात साक्षरता मिनी स्टेडियम में पहुंचने के बाद शाम करीब 7:00 बजे रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रावण दहन समिति में अध्यक्ष राजेश अग्रवाल कृपा शंकर गुप्ता नरेंद्र पांडे सुरेश साहू विष्णु अग्रवाल एवं समस्त नवचेतना दुर्गापूजा समिति एवं बाजार पारा दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारीयों के सहयोग से रावण दहन प्रोग्राम आयोजित होगी। पिछले 2 वर्षों से कोरोना कल के कारण अपेक्षाकृत विजयादशमी के मौके पर रावण दहन नहीं किया जा सका था।उस विषम परिस्थिति को भूलते हुये धूमधाम से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button