कोरबा

तीन बच्चों की मौत से ग्रामीण स्तब्ध, नम आँखों से दी अंतिम विदाई…


(कमल वैष्णव) : पाली/कोरबा – तीन मासूम सगे भाइयों की मौत ने पहाड़ अंचल को झकझोर दिया।ग्रामीण स्तब्ध है,पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। आज ग्रामीणों ने नम आँखों से मासूम बच्चों को अंतिम विदाई दी। कोरबा जिले के पाली विकासखंड मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी में स्थित पाली थाना के चैतमा चौकी के ग्राम पंचायत सपलवा के आश्रित मोहल्ला बड़ेबहरा (राहा) में कल उस वक्त मातम का माहौल पसर गया, जब दोपहर साढ़े तीन बजे बसंत यादव के घर मे उसके तीन बेटे रुपेश उम्र 8 वर्ष, रितेश उम्र 6 वर्ष (03) और रूकेश उम्र 4 वर्ष आंगन में एक साथ खेल रहे थे अचानक रिमझिम बारिश शुरू हो गई इसी बीच आकाशीय बिजली की जद में ये बच्चे और एक दीवार आ गया।खेल रहे बच्चे बेहोश हो कर गिर गए और इनके उपर एक कमजोर दीवार भी भरभरा कर गिर गया।परिजन कुछ समझ पाते और बच्चों को मलबे से निकाल पाते ,इससे पूर्व ही बच्चों के प्राण पखेरू उड़ गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने जब मलबा हटाया तो उनकी लाशें बिछी हुई थी।नवरात्र के खुशियों के बीच एक छोटे से गांव में घटी बड़ी घटना ने पूरे गांव में मातम का माहौल निर्मित कर दिया। इस घटना के बाद घर में कोहराम बच गया। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पाली और चैतमा की पुलिस टीम ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पाली लाया गया ।जहां आज प्रात पीएम के बाद बच्चों की मृत देह को गृह ग्राम ले जाया गया, जहां गमगीन माहौल में तीनों बच्चों की एक साथ अर्थी उठी और एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

महंत दंपत्ति ने जताया गहरा दुख,10000 की आर्थिक मदद की घोषणा
पाली ब्लॉक के बड़ेबहरा गांव में घटित दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चे की मौत की खबर सुनकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी और एसडीएम ममता यादव तथा गौ सेवा आयोग सदस्य छ.ग. शासन प्रशांत मिश्रा से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ने भी घटना को हृदय विदारक बताते हुए अपनी शोकाजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के द्वारा उनके माध्यम से ₹10000 की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की। इसके अलावा शोकाकुल परिजनों के यथासंभव सहयोग के निर्देश दिये।


शोकाकुल परिवार से मिले विधायक श्री केरकेट्टा
पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा मृतक बच्चों के घर पहुंचे,शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए बच्चों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही ₹5000 नगद आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना भी किया और इस घटना को अत्यंत दुखद निरूपित करते हुए अधिकधिक आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button