आदि पुरुष के रावण को देखकर भड़के हुए हैं हिंदू संगठन,.. आरोप है रावण हिंदू था, ब्राह्मण था.. जबकि आदिपुरुष में अलाउद्दीन खिलजी जैसा..!
(शशि कोन्हेर) : आदि पुरुष में रावण बने सैफ अली खान का लुक देखकर हिंदू संगठन के लोग भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि रावण ब्राह्मण था शिव भक्त था माथे पर तिलक लगाता था और जनेऊ पहना करता था। जबकि आदि पुरुष का रावण अलाउद्दीन खिलजी की तरह दिख रहा है।
हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि आदि पुरुष के निर्माता हमारे इतिहास ग्रंथ और उसमें लिखी तथा दर्ज की गई बातें का उपहास कर रहे हैं। यही वजह है किओम राउत निर्देशित फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ अपने टीज़र रिलीज़ होने के साथ ही सोशल मीडिया यूज़र्स के ग़ुस्से का शिकार हो गई है. इस फ़िल्म में और सैफ़ अली रावण, प्रभास राम और कृति सैनन सीता की भूमिका में हैं.
फ़ेसबुक से लेकर ट्विटर और यूट्यूब पर सोशल मीडिया यूज़र्स इस फ़िल्म में दिखाए गए रावण के लुक की निंदा कर रहे हैं. इनमें बीजेपी और हिंदू महासभा से जुड़े नेता भी शामिल हैं.
फ़िल्म में रावण का किरदार सैफ़ अली ख़ान निभा रहे हैं, जिन्हें क्रोधित और काले रंग की पोशाक में दिखा गया गया है. टीज़र के एक दृश्य में वह ड्रैगन जैसे किसी विशालकाय जीव की सवारी करते दिख रहे हैं.
इसके साथ ही रावण की नगरी ‘लंका’ को भी अंधेरे और भयाक्रांत करने वाली जगह का लुक दिया गया है, जिस पर लोग आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. पौराणिक कथाओं में ‘लंका’ को सोने की नगरी के रूप में बताया गया है.
बीजेपी और विहिप ने किया विरोध
विश्व हिंदू परिषद की नेता डॉ प्राची साध्वी ने इस फ़िल्म के टीज़र में दिखाए गए रावण के लुक की निंदा की है.
बीजेपी प्रवक्ता अजय सेहरावत ने भी ट्विटर पर रावण के लुक की तुलना ऐतिहासिक किरदार अलाउद्दीन खिलजी से करते हुए सवाल उठाया है.