देश

जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, माल नदी में बहे 40 लोग….. 8 की मौत

(शशि कोन्हेर) : मालबाजार – जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार स्थित माल नदी में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक माल नदी का जलस्तर बढ़ने से कई लोग नदी में बह गए। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। 40-50 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के माल बाजार में बड़ा हादसा। नदी में अचानक नदी का जलस्तर बढने से दुर्गा विसर्जन करने गए करीब 20 से 25 लोग लापता. अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.


जानकारी के अनुसार माल नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। तभी माल नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने लगा। पानी के तेज बहाव में नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने उतरे लोगों में से करीब 40 से 50 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। जबकि कुछ को पास में खड़े लोगों ने बचा लिया।

फिलहाल प्रशासन की तत्परता से जेसीबी की मदद से राहत और बचाव का काम शुरू हुआ है, लेकिन पहाड़ से तेज गति से हो रहे पानी के बहाव के कारण लोगों को बाहर निकालने में काफी समस्या हो रही है। जलपाईगुड़ी की डीएम मौमिता गोदरा बसु पूरे हालात पर निगरानी बनाई हुई हैं। माल सुपर स्पेशियलिटी और माल महकमा अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button