खेल
अगले कॉमनवेल्थ खेलों से कुश्ती बाहर, भारत ने इसी खेल में जीते हैं 26 गोल्ड…..
(शशि कोन्हेर) : कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने बुधवार को एलान किया है कि साल 2026 में ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती को शामिल नहीं किया गया है.
सोशल मीडिया पर इस ख़बर को लेकर भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों एवं प्रशंसकों के बीच निराशा देखी जा रही है.
क्योंकि भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों ने पिछले चार कॉमनवेल्थ खेलों में 26 गोल्ड, 15 सिल्वर, और 15 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
इससे पहले इन खेलों में शूटिंग के भी बाहर होने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन अंतिम लिस्ट में कुश्ती और जूडो को बाहर किया गया है और शूटिंग को शामिल किया गया है.
इसके साथ ही इस बार के खेलों में कोस्टल रोइंग, साइकिलिंग (बीएमएक्स) और गोल्फ की शुरुआत होगी.