सत्ता खोने के भय से कांग्रेस का दिमाग ठिकाने पर नहीं है- चौधरी
(शशि कोन्हेर) : रायपुर : प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि धमतरी में होने जा रही भाजपा की बैठक पर कांग्रेस नेताओं के बयान उनकी निराशा, हताशा और सत्ता खोने के भय को दर्शा रहे हैं। कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबर्दस्त जन आक्रोश और भाजपा को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन से कांग्रेस का दिमाग ठिकाने पर नहीं है। उसके होश उड़ गए हैं।
कांग्रेस के नेताओं के पास अब बोलने के लिए कोई विषय नहीं रह गया। अब वह केवल भारतीय जनता पार्टी की सामान्य बैठकों पर टीका टिप्पणी करने लगे हैं। साफ जाहिर है कि यह लोग जनहित में किसी प्रकार का काम नहीं करते हैं। जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है यह राजनीतिक दलों की सामान्य बैठकों पर भी तुच्छ टिप्पणी करते हैं। इससे इनके मानसिक दिवालियापन और जनता के प्रति नकारात्मक विचारों का प्रमाण मिल रहा है।
भारतीय जनता पार्टी में बैठक एक प्रक्रिया है जो लगातार होती रहती हैं। कभी रायपुर में होती हैं,कभी कही और। अब यही बाकी रह गया है कि कांग्रेस अपनी तानाशाही सरकार से यह फरमान जारी करवा दे कि राजनीतिक दल परमीशन लेकर सरकार द्वारा तय स्थान पर ही बैठक करेंगे।भाजपा की बैठक को लेकर कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में झूठ का माया जाल फैला रखा है। अब बेरोजगारी की दर 0.1 फीसदी तक पहुंच गई है। कांग्रेस के झूठे आंकड़े देखे तो अगले महीने छत्तीसगढ़ 100 प्रतिशत लोगों को रोजगार देने वाला पहला प्रदेश बन जाएगा। कांग्रेस के झूठे दावों के आधार पर लगता है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति को दो-दो रोजगार भी होंगे।
प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री चौधरी ने कहा कि जनता असलियत से वाकिफ है। कांग्रेस को जरूरत है कि झूठ के मायाजाल को छोड़ कर जनता का काम करे न कि राजनीतिक दलों की सामान्य बैठक पर टीका टिप्पणी करके अपने बिल्कुल खाली दिमाग होने का प्रमाण दे।