बिलासपुर

दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव और वाहन व डीजे में तोड़फोड़ का वीडियो सदर बाजार कोरोना चौक का निकला, पुलिस हुई सक्रिय, दो आरोपी हिरासत में, वीडियो फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों की तलाश जारी

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। दुर्गा विसर्जन के दौरान वाहनों पर जमकर पथराव और वाहनों तथा डीजे में तोड़फोड़ के वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने ताबड़तोड़ सक्रियता दिखाई है। इस वायरल वीडियो की स्वयं संज्ञान लेकर सच्चाई में जुटी पुलिस में जानकारी दी है कि वायरल वीडियो में जो घटना दिखाई गई है वह बिलासपुर सदर बाजार के कोरोना चौक की है। आज तड़के सुबह दुर्गा विसर्जन के लिए निकली झांकी और गाड़ियों को आगे पीछे करने को लेकर दो दुर्गा समितियों में आपस में हो रही तकरार ने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया।

शिव चौक गुरु जन से दुर्गा विसर्जन के लिए वाहन और डीजे लेकर पथरीघाट जाते समय कोरोना के पास शैलेश कश्यप और उनके साथियों से विवाद तथा गाली गुप्तार हो गया।। शैलेश कश्यप और उसके साथी भी चांटीडीह सरकंडा से दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने के लिए वाहन और डीजे के साथ पथरीघाट जा रहे थे उसी समय कोरोना के पास दोनों पक्षों में झड़प हुई। इसी झड़प में मारपीट पथराव और तोड़फोड़ का रूप ले लिया। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे नजारे के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में एक पक्ष से दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने जान कारी जी है कि दोनों पक्षों में आरोपियों की संख्या अधिक होने के कारण पंजीबद्ध अपराध में भारतीय दंड विधान की धारा 147 जोड़ी गई है। तथा दो गिरफ्तार आरोपियों और वीडियो फुटेज के आधार पर शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button