बिलासपुर

दुर्गा विसर्जन के दौरान पत्थरबाज़ी और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त ..ग़ैर जमानतीय धाराओं में अब तक 10 गिरफ्तार… ऐसे युवाओं को संस्कार दे परिजन : आईजी डांगी

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – एक दुर्गा समिति के लोग प्रतिमा विसर्जन के दौरान दूसरी समिति के डीजे वाहन पर पत्थरबाजी करना शर्मनाक घटना है । यह बात पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी ने आज यहां अनौपचारिक रूप से हुई बातचीत में कही। शहर में कई वर्षों से शांतिपूर्वक और गरिमामय ढंग से मनाए जा रहे दुर्गोत्सव के अंतिम दिन विसर्जन के दौरान हुई मारपीट पथराव की घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर के प्रमुख लोगों को इसकी चिंता करनी चाहिए। श्री डांगी ने कहा कि इस मामले में दोषियों के विरुद्ध ग़ैर जमानतीय धाराओं के तहत कारवाही तो की ही जा रही है। और अभी तक 10 लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।

लेकिन कुछ सवाल भी मन में उठ रहे कि क्या एक समिति की मातारानी की प्रतिमा, में दूसरे समिति वालों को मातारानी नज़र नहीं आती है ? श्री डांगी ने कहा कि हमारे युवा नौ दिन तक माता रानी के दरबार में भक्ति भाव के साथ पूजा पाठ करके माता का आशीर्वाद लेकर ख़ुद की ,परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे थे। एक साथ भाई चारे से सुबह-शाम अनुशासित होकर हाज़िरी लगा रहे थे ।

लेकिन प्रतिमा विसर्जन के दौरान ये युवा अपने संस्कार क्यों भूल जाते है ? पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि यदि वे सच्चे भक्त हैं तो दुसरी समिति वालों की प्रतिमा में भी उन्हे वो ही मातारानी नज़र आनी चाहिए ना, जो अपनी समिति की दुर्गा प्रतिमा में नजर आती है। आईजी श्री डांगी ने सवाल किया कि क्या ऐसे युवकों को उनके माता पिता को संस्कार नहीं देने चाहिए ? आखिर दुर्गोत्सव जैसे गरिमामय आध्यात्मिक पर्व में अशांति फैलाने वाले ऐसे युवाओं को अनुशासन सिखाने की ज़िम्मेदारी किसकी है ?

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button