छत्तीसगढ़

दुर्ग पुलिस ने बच्चा चोरी के नाम पर साधुओं की पिटाई करने के मामले में 14  आरोपियों को गिरफ्तार किया, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

(शशि कोन्हेर) : 5 अक्टूबर को सुबह दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत आने वाले गणेश चौक चरोदा साधु के वेश में इन लोगों को देख वहां मौजूद लोगों को शक हुआ। इन साधुओं को देखकर कुछ अज्ञात लोगों ने इनके बच्चे चोर होने की अफवाह फैला दी। जिससे भीड़ इकट्ठी हो गई और इन तीनों साधुओं के साथ मारपीट करने लगी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस का पेट्रोलिंग स्टाफ वहां पहुंचा और इन तीनों साधुओं को भीड़ के हाथ से छुड़ाकर थाने ले आया।

वहां से उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। बच्चा चोरी के शक में भीड़ के द्वारा जिन तीन साधुओं को मारा गया तीनों ही राजस्थान के रहने वाले हैं। उनमें से एक ने अपना नाम राजवीर सिंह दूसरे का श्याम सिंह और तीसरे का अमन सिंह बताया। हालांकि इनके द्वारा आधार कार्ड या परिचय पत्र नहीं दिखाया गया।

इस मामले में पुरानी भिलाई थाना जिला दुर्ग में धारा 294, 506, 323 और 147 के तहत अपराध कायम कर वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सत्यनारायण पिता श्रवण, मूलचंद निषाद नरसिंह निषाद, यशवंत साहू दीनदयाल साहू, धर्मेंद्र कुमार महतो पिता रामकुमार और मुकेश कुमार वर्मा उर्फ कान्हा वर्मा पिता राजू राम वर्मा इन पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस के द्वारा इन पांच आरोपियों के अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट के और भी आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इन पांच गिरफ्तार आरोपियों को मिलाकर इस मामले में कुल 9 लोगों की पहचान हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button