छत्तीसगढ़

मुंगेली के सोनार पारा में सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी करने वाले आरोपी और खरीददार हुए गिरफ्तार, 51 लाख रुपए का सोना चांदी बरामद

(शशि कोन्हेर) : मुंगेली :  सराफा व्यापारी के दुकान से हुए चोरी के बड़े मामले में मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है , पुलिस ने चोरी किये गए सोने चांदी के जेवरात को भी बरामद कर लिया है, वही आरोपी एवँ खरीददार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक सप्ताह के अंदर मामला को सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के सोनार पारा की है,

मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीत 28 सितम्बर सोनार पारा स्थित पालिया ज्वेलर्स के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घुसकर तिजोरी में रखे सोने चांदी के ज्येरात को चोरी कर ले जाने की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

उन्होंने बताया कि  मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर एस.डी.ओ.पी. मुंगेली सहित  थाना प्रभारी कोतवाली  एवं सायबर युनिट की टीम लगातार विभिन्न माध्यमों से अज्ञात आरोपी के पता तलाश में जुटे रहें

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पता तलाश दौरान सायबर युनिट सी. सी. टीव्ही फुटेज विश्लेषण एवं मुखबीरों कि सूचना के आधार पर 8 दिवस की कड़ी परिश्रम के बाद आरोपी के ठीकाने तक टीम पहुंची तथा आस पास के क्षेत्र में सघन पता तलाश की कार्यवाही की गई कार्यवाही दौरान आरोपी चकरभाठा रेल्वे ट्रेक के पास वारदात के दौरान पहने हुए कपड़े एवं उपयोग में लाये वाहन से जाते हुए दिखा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया,

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना कबूल करते हुए चोरी किये सामान को अपने घर में छुपा कर रखना बताये तथा चांदी के 2 नग सिल्ली को भाटापारा निवासी दीपक गुप्ता के पास 150000/- रूपये में बेचना बताये जिसमें से 10000 /- रूपये खाने पीने व अन्य कार्यों में खर्च करना बताये आरोपी के बताये अनुसार चोरी किये गये सामान को आरोपी के घर एवं भाटापारा में बेचे चांदी के सिल्ली को बरामद किया आरोपी एवं खरीददार के पास से कुल 40 किलो चांदी एवं 500 ग्राम सोने के ज्वेरात एवं 140000 /- रूपये नगद बरामद किया गया जप्त ज्वेलरी का बाजार मुल्य 50 लाख रूपये आकि गई है।

इस प्रकार आरोपियों से कुल 5140000 /- रूपये की सामाग्री जप्त की गई। आरोपी देवराज लोधी (वर्मा) एवं दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं आरोपी देवराज लोधी द्वारा पूर्व में भी चोरी आगजनी एवं बलात्कार जैसे अपराध करने के आरोप हैं आरोपी अभी कुछ वर्ष पूर्व ही बलात्कार के केस में मस्तुरी थाना क्षेत्र से जमानत पर रिहा हुआ है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गौरव पाण्डेय सउनि दिवाकर सिंह ठाकुर प्र.आर. धर्मेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, बलराज सिंह, रवि जांगडे आरक्षक योगेश यादव, विकास सिंह, राहुल यादव, हलिश गेंदले, गिरीराज सिंह, रमाकांत डहरिया, परमेश्वर जांगडे, अतुल सिंह, की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button