रोड में गिरकर बेहोश हुए युवक की मोटरसाइकिल, मोबाइल और 1500 रुपए पार करने वाला चोर, पुलिस के हत्थे चढ़ा
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : 16 जून 2022 को बारिश और कीचड़ की वजह से अमेरी चौक के पास सड़क फिसल कर गिरने के कारण बेहोश हुए युवक की मोटरसाइकिल और मोबाइल तथा 15 सौ रुपए पार करने वाले चोर को धर पकड़ने में, सिविल लाइन पुलिस को सफलता मिली है।
प्रशांत शर्मा नामक युवक ने 16 जून को सिविल लाइन थाना पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह 15 जून की रात्रि 11:30 बजे अपनी सिल्वर कलर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल से अपने दोस्त को छोड़ने गया था। वापस लौटते समय अमेरी चौक के पास बारिश के पानी में फिसल कर गिर जाने से वह बेहोश हो गया।
दूसरे दिन सुबह 6 बजे होश में आने पर उसने देखा कि उसकी मोटरसाइकिल और जेब में रखा मोबाइल तथा तापमान के 15 सौ रुपए कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के नेतृत्व में विवेचक के साथ टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।
इसी दौरान साइबर सेल से जानकारी मिलने पर विष्णूनगर कुदुदंड वार्ड में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रहने वाले 22 वर्षीय संदेही भूदेश उर्फ दद्दू यादव पिता दिनेश यादव को पकड़कर सिविल लाइन पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई। इस पर उसने चोरी का अपराध करना स्वीकार कर लिया। सिविल लाइन पुलिस को उससे पैशन प्रो मोटरसाइकिल और विवो कंपनी का मोबाइल जप्त करने में सफलता मिली।
आरोपी को आज शनिवार को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। प्रकरण की संपूर्ण कार्रवाई में सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री परिवेश तिवारी उप निरीक्षक रमेश पटेल आरक्षक सरफराज खान राकेश नारंग देवेंद्र दुबे विकास यादव और ACCU के आरक्षक विकास राम की अहम भूमिका रही।