‘जब असम के पूर्व सीएम ने हमें बहुत मार मारा था…’ अमित शाह ने बताया 40 साल पुराना किस्सा
2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी पूर्वोत्तर में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए पार्टी के दिग्गज वहां लगातार दौरा कर रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब अमित शाह पूर्वोंत्तर गए हुए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुवाहाटी में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 40 साल पुराना एक वाकया याद करते हुए कहा कि जब वह यहां आंदोलन के दौरान इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगाए थे, तब कांग्रेस के तत्कालीन सीएम हितेश्वर सैकिया की सरकार में उनको खूबर मारा गया था.
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- मैं यहां विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में आया था तब हमें हितेश्वर सैकिया (असम के पूर्व CM) ने हमें बहुत मार मारा था… हम नारे लगाते थे-असम की गलियां सूनी है, इंदिरा गांधी खूनी है. उस वक्त कल्पना नहीं थी कि भाजपा अपने बूते पर 2 बार जीतकर यहां सरकार बनाएगी. मालूम हो कि कांग्रेस नेता हितेश्वर सैकिया दो बार असम के सीएम बने थे. उन्होंने पहली बार 28 फरवरी 1983 से लेकर 23 दिसंबर 1985 तक फिर दूसरी बार 30 जून 1991 से लेकर 22 अप्रैल 1996 तक सीएम पद संभाला था.