कोरिया

नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार….

(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ – सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ की पुलिस टीम द्वारा नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को नशीली दवाओं सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर टी. आर. कोशिमा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने सभी को निर्देशित किया जा रहा था इसी तारतम्य मे कोतवाली मनेन्द्रगढ़ मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति म.प्र. राज्य से मनेन्द्रगढ़ की ओर हीरो होण्डा मोटर सायकल क. सीजी 16 सीबी 4893 से नशीले दवाई लेकर आ रहे है। उपरोक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक टी. आर. कोशिमा को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के निर्देशन मे एसडीओपी मनेन्द्रगढ के नेतृत्व मे सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ टीम द्वारा सिद्ध बाबा घाट पर मुखबिर के बताये अनुसार हीरो होण्डा मोटर सायकल क. सीजी 16 सीबी 4893 में सवार व्यक्तियों को रोका गया पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम (1) मुकेश पिता श्री केदार प्रसाद कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क.04 डबल स्टोरी बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर (म.प्र.) (2) विपिन कुमार सिंह पिता स्व श्री धनी राम सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क. 21 सरकारी दफाई छोटी बाजार थाना चिरिमिरी बताया।

दोनों की तलाशी लेने पर 136 नग स्पास्मो कैप्सुल मिला उपरोक्त कैप्सुल के संबंध मे कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया गया जो अपने रिपोर्ट मे एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(बी) का उल्लंघन लेख किये है। दोनो का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सचिन सिंह, राम नयन गुप्ता, प्रधान आरक्षक इस्ताक खान, जितेंद्र ठाकुर व राकेश शर्मा व विनीत सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button