(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : आज बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति समाज के सदस्यों ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट के सामने अच्छा खासा प्रदर्शन किया। यह सभी प्रदर्शनकारी आदिवासियों के आरक्षण को फिर से 32% करने की मांग कर रहे थे।
उनके द्वारा इस बाबत महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर बिलासपुर के जरिए ज्ञापन भी भेजा गया है। इसे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के द्वारा 2012 के आरक्षण बाबत अध्यादेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील पर शासन की ओर से सही पक्ष नहीं रखा गया।
भूमि छत्तीसगढ़ शासन पर सभी भर्तियों और शैक्षणिक संस्थाओं में अनुसूचित जनजाति के लिए दुर्भावनापूर्ण आदेश जारी किए गये है।
ज्ञापन में अनुसूचित जनजाति का नाम आरक्षण में से 32 प्रतिशत करने का आग्रह किया है। जिससे समाज के लोगों को इसका उचित लाभ मिल सके।