देश
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे, सीजेआई यूयू ललित ने की, उनके नाम की अनुशंसा…..
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। मौजूदा चीफ जस्टिस उदय यू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर केंद्र सरकार से जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की है।
प्रधान न्यायाधीश उदय यू ललित ने सुबह 10:15 बजे सुप्रीम कोर्ट के जजों की उपस्थिति में जस्टिस चंद्रचूड़ को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नामित किया।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नामित किया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से कानून मंत्रालय ने सीजेआइ ललित से अनुरोध किया था कि वे अपने उत्तराधिकारी के नाम कि सिफारिश उन्हे भेजे। देखा जाए तो जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ वर्तमान सीजेआइ ललित के बाद सबसे वरिष्ठ है और यहीं कारण है कि चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश सरकार से की गई।