छत्तीसगढ़
प्रदेश में ईडी के छापे.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा… डराने की कोशिश.. विधानसभा चुनाव तक चलता रहेगा
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – छत्तीसगढ़ में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी के तहत IAS अफसरों, कोयला कारोबारी औऱ कांग्रेस नेता के ठिकानों पर ED ने दबिश दी है। इन सभी को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने बड़ा बयान दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सीधी लड़ाई नहीं लड़ पा रही है, इसलिए सेंट्रल एजेंसियों का सहारा ले रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ईडी-आईटी की कार्रवाई से डराने की कोशिश कर रही है, चुनाव तक इस तरह की कार्रवाई होगी, लेकिन जनता जान चुकी है कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार कैसे सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने पूछा कि 6 हजार करोड़ के चिटफंड घोटाला पर ईडी-आईटी की कार्रवाई क्यों नहीं होती है।