पुराने पारम्परिक खेलो को सहेज कर रखना जरूरी है : अमीत सिंह देव
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – प्रदेश सरकार ने विलुप्त होते प्राचीन पारम्परिक खेलो तथा बीते जमाने के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सहेज कर रखने की जिम्मेवारी ग्राम पंचायतों में बनाये गये राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना के पदाधिकारियों को सौंपा है। इस रोज के लागू होते ही प्रदेश के सभी जिलों के ग्राम पंचायतों में बेहतर तरीके से पुराने मनोरंजक खेलो एवं सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हो रहा है। राज्य के भूपेश बघेल सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब के शक्ल में एक नये आयाम स्थापित किए हैं इस योजना के जरिए मिट रहे विश्वास है प्राचीन खेलों को उडान मिलेगी । प्रतिभावान खिलाड़ियों के संग मितान क्लब के पदाधिकारियों की तारीफ भी हो रही है। हमारे प्राचीन खेलों एवं सांस्कृतिक विधाओं को सम्भाल कर रखना निहायत जरूरी है।
उपरोक्त बातें जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने 11 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पर्री के युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक खेल समापन समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खेल प्रतिभागियों एवं ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा। राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों तथा ग्रामीण महिला पुरुषों ने भाग लेकर खो खो, कबड्डी, ऊंची कूद, लंगड़ी दौड़ पिठुल,सौ मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, रस्साकसी आदि खेलों का बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि अमित सिंह देव तथा उनके साथ आये विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय, शैलेश पांडेय, मकसूद हुसैन का युवा मितान क्लब पदाधिकारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया।
मुख्य अतिथि सिंह देव व मचासीन अतिथियों के कर कमलों से खेल प्रतिभागियो को पुरूस्कार वितरण किया गया। प्रोग्राम के दौरान ग्राम वासियों ने जंप उपाध्यक्ष सिंह देव के समक्ष खेल मैदान की मांग रखी । ग्रामीणों के मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि यदि पंचायत सीमा में शासकीय भूमि है तो निश्चित ही खेल मैदान बन सकती है । मांग को स्वीकार करते हुए शासन प्रशासन स्तर तक पहुंचाने आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्राम सरपंच अंग देव, सुरेंद्र, किशन लाल, बृजलाल मिश्रा , दल गंजन, सत्यनारायण, चंदन राम, शंकर राम ,पुन्नी प्रसाद ,दीपक राजवाड़े, खेल सहाय मुकेश धन साय ग्राम सचिव बिगनी बाई जनपद सदस्य लल्लूराम जिंदल राम भीम रजक अमित यादव देव प्रसाद देव कुमार हरेश्वर तथा खेल प्रेमी काफी संख्या में मौजूद रहे। ग्रामवासियों ने जंप उपाध्यक्ष सिंह देव के समक्ष खेल मैदान की मांग रखी