खेल

वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में जमकर मनाया जश्न, धवन बने डांस टीचर

(शशि कोन्हेर) : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने गजब का जज्बा दिखाया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। इस सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह से वापसी की और धवन ने जिस तरह से कप्तानी की वो बेमिसाल रहा। भारतीय टीम ने दिल्ली वनडे जीतने के बाद ट्राफी अपने नाम की और इसके बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया।

भारतीय टीम ने जिस तरह से धवन की अगुआई में बेहतरीन खेल दिखाया तो वहीं खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में धवन की अगुआई में डांस स्टेप किए और जमकर मस्ती की। भारतीय टीम के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि धवन जिस तरह से डांस स्टेप कर रहे हैं सभी खिलाड़ी वैसे ही डांस कर रहे हैं। यही नहीं इससे पहले धवन सभी खिलाड़ियों को किस तरह से डांस करना है ये भी सिखाते हुए नजर आए।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के पहले वनडे यानी लखनऊ में हार मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए दूसरा वनडे यानी रांची में 7 विकेट से मैच जीता और फिर दिल्ली वनडे में भी 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया।

दिल्ली वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने इस मैच में 4 विकेट लिए थे तो वहीं तेज गेंदबाज मो. सिराज को प्लेयर आफ द सीरीज चुना गया जिन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट लिए और रन देने के मामले में काफी कंजूस रहे।

शिखर धवन की कप्तानी की बात करें तो उन्होंने बतौर स्टैंडइन वनडे कप्तान इस साल अपना दूसरा सीरीज जीता। इससे पहले उन्होंने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज को उसकी धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप करके इतिहास रचा था और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button