जानिए…बीसीसीआई के चेयरमैन पद से अपनी विदाई को लेकर क्या कह रहे हैं सौरभ गांगुली..?
(शशि कोन्हेर) : सौरव गांगुली गुरुवार को सौरव गांगुली गुरुवार को कोलकाता में बंधन बैंक के एक कार्यक्रम में.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से अगले हफ़्ते विदाई होने की ख़बरें आने के बाद गुरुवार को सौरव गांगुली का बयान आया है.
एक कार्यक्रम में सौरव गांगुली ने कहा है कि कोई इंसान न तो हमेशा खेल सकता है और न ही हमेशा प्रशासन का काम संभाल सकता है.
गांगुली ने कहा, ‘‘मैं बंगाल क्रिकेट संघ का 5 सालों तक अध्यक्ष रहा. बीसीसीआई का भी कई साल अध्यक्ष रहा. इन सभी कार्यकाल के बाद आपको इसे छोड़ना और आगे बढ़ना ही होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक प्रशासक के रूप में, आपको बहुत सारे काम करने होते हैं और टीम के लिए चीज़ें बेहतर बनानी होती हैं. लंबे समय तक खेलने के बाद मैंने इसे समझा है.’’
‘‘प्रशासक के अपने कार्यकाल को मैंने हमेशा ख़ूब इन्ज्वाॅय किया है. आप हमेशा न खेल सकते हैं और न ही हमेशा प्रशासक रह सकते हैं.’’
सौरव गांगुली गुरुवार को कोलकाता में बंधन बैंक के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा…क्रिकेटर होना ज़्यादा कठिन है’
हालांकि सौरव गांगुली ने क्रिकेटर की भूमिका को प्रशासक की तुलना में कठिन बताया है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासक के तौर पर चीज़ें सुधारने का आपको मौक़ा मिलता है, लेकिन क्रिकेटर की चुनौतियां कहीं ज़्यादा होती हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि किसी टेस्ट की पहली सुबह यदि आपने ग्लेन मैकग्रा की गेंद पर बल्ला अड़ा दिया, तो आपके पास इसे सुधारने का कोई वक़्त नहीं होता. यह दोनों भूमिकाओं में मुख्य अंतर है.’’