गांव में सड़क और पीने के पानी की समस्या से त्रस्त ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – कोटा जनपद क्षेत्र के धुमा ग्राम पंचायत में ना तो सड़क है और ना ही पीने के पानी की कोई सुविधाजनक व्यवस्था। इसे परेशान ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को अपनी इस समस्या से अवगत कराया। ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर उनके गांव की सड़क और पीने के पानी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का आग्रह किया है।
ग्रामीणों को इस बात का काफी दुख है कि प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जब इस गांव में पहुंचे थे तो उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि वे जल्द से जल्द धुमा गांव को पीने के पानी और सड़क की समस्या से निजात दिलाएंगे। लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण सड़क और पानी के काफी परेशानी उठाने को मजबूर है। गांव की सरपंच दिल कुमारी ने मीडिया को बताया कि कि उन्होंने सड़क और पानी की समस्या दूर करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है।