अभनपुर के आमली गांव में गौठान समिति के अध्यक्ष की आत्महत्या मामले में, भाजपा की जांच समिति ने किए ये सवाल…!
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – अभनपुर के आंधी गांव में हुई हत्या एवं आत्महत्या की घटना के संदर्भ में भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में जांच कमेटी के सदस्य और प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल और रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अभिनेश कश्यप ने पत्रकारों से बात की।
उन्होंने कहा कि हमने अपनी जांच रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को दे दी है। पार्टी ने कहा कि इस मामले को लेकर हमारे कुछ सवाल हैं जिनका जवाब तलाशना बेहद जरूरी है। जैसे गंगूबाई की हत्या के आरोपियों को मात्र 3 घंटे में ही क्यों छोड़ दिया गया।
मृतक की मोटरसाइकिल जलाने की घटना की रिपोर्ट थाने में क्यों नहीं की गई..? हाथी जांच दल ने गंगाबाई और उनके पुत्रों तथा देवरानी जेठानी को पूर्ण सुरक्षा स्थानीय विधायक और पुलिस की भूमिका की जांच समेत कुल 3 मांगे शासन से की है।