देश

पीएम नरेंद्र मोदी पर जदयू अध्यक्ष लल्लन सिंह के विवादित बोल

(शशि कोन्हेर) : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पर जमकर हमला किया। इस दौरान वह कुछ विवादित भी बोल गए। पार्टी के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए ललन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ढोंगी हैं, उन्हें एक्सपोज करने की जरूरत है। मोदी अतिपिछड़ों की बात करते हैं पर खुद डुप्लीकेट हैं।

ललन ने कहा कि पीएम जनता को यह नहीं बताते कि उन्होंने कितना विकास किया है। देश में चीता लाकर लोगों का ध्यान भटकाते हैं। उन्होंने कहा कि जिसे चाय बनाना तक नहीं आता वह कहता है हम चाय वाले हैं। ललन ने पूछा कि केंद्र से बिहार के कितने अतिपिछड़े मंत्री हैं? जदयू के 16 सांसदों में पांच अतिपिछड़े वर्ग से हैं।

ललन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का चरित्र ही गड़बड़ है। हांथी के दो दांत की तरह भाजपा का भी एक दिखाने वाला दांत है। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में पीएम देश में घूमकर कहे कि हम अतिपिछड़ा हैं। ललन ने पूछा कि क्या गुजरात में अतिपिछड़ा हैं?

उन्होंने कहा कि गुजरात के सीएम बनने पर मोदी ने अपने समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल किया। ललन ने कहा कि मोदी डुप्लीकेट हैं, ओरिजन नहीं। उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट आदमी पूरे देश में घूम-घूमकर कह रहा है कि हम अतिपिछड़ा हैं।

महंगाई छोड़ चीता लाने पर होती है चर्चा

ललन ने कहा कि मोदी दस साल से प्रधानमंत्री हैं पर कभी जनता के बीच यह नहीं बताते कि उन्होंने क्या काम किए हैं। महंगाई बेरोजगारी पर शांत रहते हैं। ललन ने कहा कि जो रोजगार देश में थे उसे भी अब खत्म किया जा रहा है।

जदयू अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के दस साल के शासन काल में जितना रोजगार देश से खत्म किया गया उतना आजादी के बाद कभी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि महंगाई रोजगार को छोड़ चर्चा चीते लेकर आने पर चल रही है। उन्होंने कहा कि मोदी को चाय बनाना आता ही नहीं तो बेचेंगे कहां से। उन्होंने कहा कि ढोंगी को एक्सपोज करने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button