छत्तीसगढ़

डीए बढ़ा,कर्मचारी संगठनों ने सीएम का जताया आभार

(शशि कोन्हेर) : रायपुर : प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ा हुआ मिलेगा। प्रदेश में अब सातवें वेतनमान वालों को 33 प्रतिशत और छटवें वेतनमान वालों को 201 प्रतिशत डीए मिलेगा। इसे लेकर शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया। दीपावली के पहले प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को 5 प्रतिशत डीए (महंगाई भत्ता) वृद्धि की सौगात दी है।


इधर, सरकार के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन समेत तमाम संगठनों ने फैसले का स्वागत किया है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।

कहा कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने राज्य में ऐतिहासिक आंदोलन किया था। खुशी की बात है कि सरकार ने फेडरेशन के साथ जो समझौता किया था.उनके आदेश धीरे-धीरे निकाले जाने लगे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सभी कर्मचारियों की ओरसे साधुवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button