छत्तीसगढ़बिलासपुर

जीआरपी की सुविधा से बची एक की जान

(भूपेंद्र सिंह राठौर) :  शनिवार तड़के जीआरपी थाने के पास अचानक एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। जिसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी।उनकी हालत देखकर वहां मौजूद लोगों ने इसकी जीआरपी थाने में सूचना दी। इसके बाद जीआरपी के जवान ने शासकीय वाहन में मरीज को रात 2 30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया।


जीआरपी के अनुसार जीआरपी थाना परिसर के सामने शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात लगभग 2:30 बजे करीब एक युवक को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। वह बेचैन होके छटपटा रहा था ,जिसकी सूचना पार्किंग के कर्मचारियों ने जीआरपी को दी सूचना मिलते ही जीआरपी का जवान राजा दुबे और उसके सहयोगी मौके पर पहुंचे।

तब उन्होंने देखा तो युवक की स्थिति काफी खराब थी जिसके बाद उन्होंने 108 को फोन किया लेकिन एंबुलेंस की मदद देर रात होने के कारण नहीं मिल पाई। तत्काल जीआरपी के आरक्षके राजा दुबे ने  सरकारी वाहन में युवक को बैठाया और उसे उपचार लिए सिम्स में भर्ती कराया जहां उसका उपचार अभी जारी है।

वही अभी युवक की स्थिति ठीक बताई जा रही है युवक बंगाल का रहने वाला है जिसका नाम चांद सेठ है वह मोडे गांव से अपने परिवार जनों के साथ बिलासपुर पहुंचा था इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button