न देवालय देखा और न विद्यालय..खोल दिया मदिरालय…..
(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ – प्रदेश के कोरिया जिले व नवगठित जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आबकारी विभाग की लापरवाही शराब दुकान खोलने को लेकर सामने आई है। कोरिया और एमसीबी जिले में आबकारी विभाग ने नियम कायदों को ताक पर रख कर शराब दुकानें खोल दी है। आबकारी विभाग को शराब दुकान खोलते वक्त न ही देवालय दिखाई दिया न ही विद्यालय और विभाग ने यहां मदिरालय खोल दी।
अब यहां के लोग परेशान है। कालेज और मन्दिर के बगल से शराब दुकान हटाने को लेकर कई बार कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया लेकिन हालात जस का तस ही नजर आ रहे है। पढ़िए आबकारी विभाग द्वारा नियम कायदों की धज्जियां उड़ाती हुई
बैकुंठपुर जिला मुख्यालय के कलेक्टर कार्यालय से 2 किलोमीटर दूरी स्थित तलवापारा में मार्गदर्शन कालेज संचालित है। इस कॉलेज में 450 छात्राएं अध्यनरत है। यहां ये छात्राए बीएड व नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। कालेज से 10 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित हो रहा है। कॉलेज आने जाने के दौरान छात्राओं को नशेड़ियों का सामना करना पड़ता है।
कई बार यहा शराब लेने आने वाले शराबी कालेज आने वाली छात्राओं से दुर्व्यवहार भी कर चुके है। कालेज प्रबंधन द्वारा कई बार कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन अब तक वहां से शराब दुकान हटाने की कोई कार्यवाही प्रशासन ने नही की।
नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के झगराखांड थाना परिसर में शिव मंदिर स्थित है। यहां से 30 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित है। थाना और मंदिर के पास शराब दुकान वर्षो से संचलित हो रहा है। मन्दिर से 30 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित होने से मन्दिर आने वाली महिलाओं को कई बार शराबियों की बदसलूकी हरकतों का सामना करना पड़ता है।
नियमो की बात करे तो मन्दिर या किसी भी धर्मिक स्थल के आस-पास शराब दुकान संचालित नही किया जा सकता लेकिन यहां शराब दुकान संचालित कर आबकारी विभाग नियम कायदों को बौना साबित कर रहा है।