सरेराह बिक रहे हंडिया शराब पर पुलिस का पहरा नहीं…..
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब बेचे जाने का धंधा खुल कर किया जा रहा है। महुआ ही नहीं बल्कि चावल से बने हंडिया शराब धड़ल्ले बेखौफ होकर बेचा जा रहा है। चंद दिनों पहले
मुखबीर के सूचना पर पुलिस ने सरे राह पीने वाले शराबीयो को पकड़ने तथा प्लास्टिक बॉटल में बचे 15 रूपये के लागत का शराब थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी तराजू बाजार से जप्त किया था। इस बात के लिए लखनपुर पुलिस की जितनी तारीफ़ की जाये कम होगा। वहीं बिलासपुर अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे ग्राम सिगीटना पीपरखार मार्ग के समीप खुलेआम चावल से बने हंडिया शराब बेचे जा रहे हैं उस पर पुलिस का कोई दखल नहीं होने से आसपास के ग्रामीणो को हैरत में डाल दिया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि- राज्य सरकार आम जरूरतमंद गरीब लोगों को पेट भरने के निसबत चावल दे रही है ना कि हंडिया बनाने। चावल का शराब बना कर बेचा जाना सरासर ग़लत है यह बात भी सामने आ रही है कि चावल से बने हंडिया के आड़ मे महुआ शराब बेचा जा रहा हैं। अवैध हंडिया, एवं महुआ शराब बेचे जाने पर रोक लगाने में पुलिस कोताही बरत रही है। दरअसल पुलिस महकमा का दखल नहीं होने कारण अवैध शराब सरेआम सडक किनारे बिक रहे हैं। लोगों का मानना है कहीं न कहीं अप्रत्येक्ष रूप से इस कारोबार में पुलिस प्रशासन की मौन सहमति शामिल है। महकमा के कायदे खुद लडखडाने लगा है। चावल से बने हंडिया कच्ची महुआ शराब बेचे जाने पर बंदिश लगनी चाहिए, नहीं लग पा रही है। अवैध शराब बंदी के सभी दावे खोखले बेबुनियाद साबित हो रहे हैं। खुलेआम बिक रहे अवैध शराब से आबकारी एवं थाना पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगा है। पूर्व में कुन्नी चौक ग्राम नवापारा में चावल से बने हंडिया शराब बेचे जा रहे थे जिसे पुलिस ने दबिश देकर बंद कराया था। परन्तु अब एक बार फिर नये सिरे से हंडिया शराब बेचे जाने का कारोबार थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है। महकमा अपने फर्ज को किस तरह अंजाम दे रही है सड़क किनारे बिक रहे अवैध शराब से अंदाजा लगाया जा सकता है । बहरहाल क्षेत्र वासियों नाजायज तरीके से बिक रहे महुआ हंडिया शराब पर रोक लगाते हुए धंधे में लिप्त लोगों पर कानूनी कार्यवाही किये जाने मांग किया है।