अमरकंटक एक्सप्रेस से जीआरपी की एन्टी क्राइम सेल ने जब्त किया शराब….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – रेलवे एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई ने निर्देश पर बने एन्टी क्राइम यूनिट सदस्यों द्वारा लगातार ट्रेनो में परिवहन हो रहे मादक पदार्थों की धरपकड़ की जा रही है। टीम के सदस्यों द्वारा ट्रेनो की सघन जांच जारी है।
इसी कड़ी में टीम के सदस्यों को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अमरकंटक एक्सप्रेस के जनरल बोगी में शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलने के बाद जीआरपी अपराध नियंत्रण के सदस्यों ने ट्रेन 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस के जनरल बोगी में दबिश दी। जिसके बाद मुखबिर के बताए हुलिए वाले व्यक्ति की तलाश शुरु कर दी। जनरल बोगी बताये हुलिए का व्यक्ति दिखा जिससे सदस्यों ने पूछताछ की तो वो हड़बड़ा गया,जिसके बाद उसके थैले की तलासी ली गई,जिसमे 10 बोतल शराब मिला। पकड़े गए व्यक्ति नाम अरुण समुद्रे पिता ताराचंद समुद्रे उम्र 32 वर्ष पता ग्राम राँझी पुरानी बस्ती थाना राँझी ज़िला जबलपुर म.प्र.का रहने वाला है। उसके पास से थैले में 10 बाटल 8pm कम्पनी का शराब अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया। जिसके बाद टीम के सदस्यों ने आगे की कार्यवाही के लिए जीआरपी चौकी भाटापारा को दिया गया। इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान एस आर पी रेल रायपुर , स.उ.नि. गोपी पैकरा,प्रधान आर. इंद्रजीत बघेल आर. लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , राजा दुबे, संतोष राठौर का रहा।