देश

दीवार फांदते युवक…लड़कियों पर भद्दे कमेंट्स, मिरांडा हाउस कॉलेज में दिवाली उत्सव के दौरान बवाल

(शशि कोन्हेर) : दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में दिवाली उत्सव के दौरान बवाल हो गया. पहले जरूरत से ज्यादा इकट्ठा हुई भीड़ की वजह से समस्या खड़ी हुई और फिर बाद में कुछ युवकों का दीवार फांदकर कॉलेज में घुसने के प्रयास ने भी विवाद को बढ़ा दिया।

इस मामले में कोई पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन कॉलेज की छात्राएं नाराज बताई जा रही हैं. मिरांडा हाउस की वुमन डेवलपमेंट सेल ने भी कई तरह के आरोप लगा दिए हैं.

मिरांडा हाउस में किस बात पर बवाल?

जानकारी के लिए बता दें कि मिरांडा हाउस में बीते शुक्रवार को दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया था. उस कार्यक्रम में सिर्फ कॉलेज की छात्राओं को ही एंट्री दी जा सकती थी. लेकिन जब कार्यक्रम में जरूरत से ज्यादा भीड़ आ गई तो कॉलेज प्रशासन को कुछ देर के लिए गेट्स बंद करने पड़ गए।

अब उस समय का ही एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें दो से तीन युवक दीवार फांदकर कॉलेज में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. उस वीडियो के सामने आने के बाद से ही छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

छात्राओं ने क्या बताया है?

घटना को लेकर वुमन डेवलपमेंट सेल ने यहां तक कहा है कि जब कैंपस के गेट बंद कर दिए गए थे, कई युवक आक्रोशित हो गए. उनकी तरफ से कैंपस में घुसने की लगातार कोशिश की गई. कई लड़के क्लासरूम तक चले गए थे. प्रोफेसर्स लगातार मना करते रहे, लेकिन किसी की एक नहीं सुनी गई और जमकर बवाल काटा गया।

इस बवाल के दौरान लड़कियों के खिलाफ भद्दे कमेंट्स और नारेबाजी करने का भी आरोप लगा है. मिरांडा हाउस की ही एक छात्र ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि फेस्ट के दौरान कॉलेज के अंदर घुसने की कोशिश करते ये लड़के. इसके बाद जो हुआ वो भयावह था. कैट कॉलिंग, भद्दे कमेंट्स और क्या नहीं.

पुलिस ने घटना पर क्या कहा?

इस विवाद पर पुलिस प्रशासन ने भी एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान एक समय जरूरत से ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई थी. कुछ छात्र तब कॉलेज में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उन्हें समय रहते रोक दिया गया था और वो कॉलेज में दाखिल नहीं हो पाए. जो वीडियो वायरल भी हुआ है, वो उसी समय का है. अभी तक पुलिस के पास इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है. कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button