देश

40 हजार में सौदा….मुन्ना भाई बने कई, यूपी PET में भी नकल…कई गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश में आयोजित PET यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा भी सॉल्वर गैंग से नहीं बच पाई है. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आजमगढ़, जौनपुर, उन्नाव और प्रयागराज जिले से कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे की जगह पर पेपर दे रहे थे. यह पूरा सौदा 40 हजार रुपये में हुआ था. पुलिस गैंग के सरगना की तलाश में है.

आजमगढ़ शहर कोतवाली अंतर्गत हाफिजपुर में स्थित बीएमसी कॉलेज में PET यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा की परीक्षा देते समय एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने छापा डालकर सॉल्वर गैंग के सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तार प्रवीण कुमार 20 हजार लेकर ‘मुन्ना भाई’ बना था. पूरा सौदा 40 हजार रुपये में हुआ था.

आजतक से बात करते हुए ‘मुन्ना भाई’ बने प्रवीण कुमार ने बताया कि हमें 20 हजार रुपये मिलने थे, जबकि परीक्षार्थी अनिल यादव ने बताया कि मैंने 40 हजार रुपये में सौदा किया था, 20 हजार रुपये बिचौलिये को देने थे और 20 हजार रुपये प्रवीण कुमार को देने थे. पुलिस ने प्रवीण और अनिल को गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी एसटीएफ ने अलग-अलग जिलों से सॉल्वर गैंग के लोगों की गिरफ्तारी की है. अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर खुद परीक्षा दे रहे थे या नकल करा रहे थे. उन्नाव जिले में अन्तर्राज्यीय नकल गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा प्रयागराज जिले में परीक्षा केन्द्र दिव्याभा इंटर कॉलेज में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

सॉल्वर समन कुमार और एजेंट सुरेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जौनपुर जिले में परीक्षा केन्द्र जनता जनार्दन इण्टर कॉलेज से एक सॉल्वर जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से नकल कराने के साधन, मोबाइल, आधार कार्ड और नगदी बरामद किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button