बिलासपुर

कबाड़ से जुगाड़ मेले में शिक्षकों का दिखा उत्साह…..

(डब्बू ठाकुर) : बिलासपुर – संकुल कन्या कोटा में एफ.एल.एन.टी. एल.एम.मेला का आयोजन हुआ सीखने और सिखाने के बेहतर तरीके जिसमें बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाया जाए इसके लिए शिक्षकों द्वारा बनाया गया विभिन्न गतिविधियों का टी एल एम आज मेला में रखा गया, और इसकी उपयोगिता को बताने का प्रयास किया गया सभी शिक्षकों की मेहनत साफ साफ दिखाई दे रही थी कि जिसका अतिथियों और निर्णायक मंडल ने निरीक्षण किया जिसमें संकुल कन्या कोटा के समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शाला ने अपनी सहभागिता निभाई कार्यक्रम का संचालन संकुल प्रभारी आशा दत्ता, संकुल समन्यवक अनिल नामदेव के द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के रूप में अर्पणा लाल व्याख्याता,श्रीकांत साहू व्याख्याता,वी.एन.पालके व्याख्याता,गोविंद सिंह केसर व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहे। आज के प्रदर्शनीय में माध्यमिक स्तर में प्रथम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या थाना कोटा,द्वितीय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गंज कोटा,तृतीय शासकीय प्राथमिक कन्या थाना कोटा व प्राथमिक स्तर पर प्रथम शासकीय प्राथमिक शाला कुंवारी मुड़ा,द्वितीय शासकीय प्राथमिक शाला गंज कोटा हिंदी माध्यम,तृतीय शासकीय प्राथमिक शाला गंज कोटा अंग्रेजी माध्यम रहे इनके प्रयास और मेहनत की सराहना करते हुए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में संकुल कन्या कोटा के सभी शिक्षक/शिक्षिका गोविंद सिंह केसर,रमेश सिंह,अजीत गेरा,श्वेता स्वर्णकार,के.के.रात्रे,जेपी ध्रुव,शारदा दुबे,नेहा मिश्रा,गंगा पैकरा, सीमा नेताम,दिलीप कुमार साहू, सुनीता कुर्रे,राजकुमार कोरी,कामना श्रीवास्तव,सरिता वस्त्रकार,आराधना पटेल,गुलापा सिदार,ज्योति जलतरंग, स्वाति सिंह,अनामिका चन्द्रनाहू उपस्थित रहें, कार्यक्रम के समापन की घोषणा व आभार अनिल नामदेव के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button