आज, धनतेरस के पहले, एक और धनतेरस मनाएंगे लोग.. आज दिनभर कभी भी खरीददारी होगी लाभदायी
खरीदारों के पास मंगलवार को धनतेरस से पहले धनतेरस मनाने का मौका है। इस दिन बन रहा मंगल-पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग भवन, वाहन, भूमि, आभूषण सहित किसी भी तरह की खरीदारी के लिए अत्यंत शुभकारी होने के साथ ही इसमें कई गुना वृद्धि करने वाला है। इससे घर में खुशहाली आएगी।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मंगलवार को प्रवर्धमान औदायिक योग में है। इस दिन सुबह चार बजकर 49 मिनट से पुष्प नक्षत्र प्रारंभ हो रहा है। जो अगले दिन यानी बुधवार को सुबह सात बजकर बजकर 25 मिनट तक रहेगा। इस समय के बीच कभी भी खरीदारी की जा सकती है, जो इसमें कई गुना वृद्धि करेगा।
बताया कि पुष्य नक्षत्र की मान्तया सर्वसिद्धि कारक नक्षत्र के रुप में है। नक्षत्रों के राज पुष्य नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति होने से विवाह के अतिरिक्त सभी शुभ कार्य इस नक्षत्र में किए जाते हैं। क्रय-विक्रय के रुप में इसे सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र माना जाता है। इस दिन के विशेष महत्व को देखते हुए महानगर के कारोबारियों ने खूब तैयारी की है। मकान, वाहन, ज्वैलरी, कपड़ा सभी तहर के बाजार सज गए हैं।