छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक खेलों का आयोजन


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) : छत्तीसगढ़ शासन ने ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन करके पारम्परिक खेलो को एक नया मोड़ दे दिया है। पंचायतों में  प्राचीन खेल आयोजन का बयार चलने लगा है उत्साही महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग पारम्परिक खेलो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागी बनकर आकर्षक खेलों का प्रदर्शन कर रहे हैं।


इसी कड़ी में बीते 17 अक्टूबर को लखनपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम अमलभिठठी में  राजीव युवा मितान क्लब के नेतृत्व में कबड्डी खो खो पिठुल ऊंची कूद लंगड़ी दौड़ कंचा बांटी इत्यादि पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरला सिंह देव रही।


उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि — हमारे समाज में पहले पारम्परिक खेलो का चलन था जो आज आप सब खिलाड़ियों द्वारा खेला जा रहा है धीरे धीरे विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गया था सूबे के बघेल सरकार ने इन लुप्त होते प्राचीन पारम्परिक खेलो को सहेजने की अपनी प्रतिबद्धता निभाई है। और संवारने की जिम्मेदारी पंचायतों में बनाये गये राजीव युवा मितान क्लब को सौंपा है यकीनन सराहनीय है।


हमारे समाज में  अतीत काल से सुआ शैला करमा गौरा बायर आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी रिति रिवाज रही है। जिसे जिवंत रखने का दायित्व गांवों के मितान क्लब को सौंपा है। इन प्राचीन खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सहेज कर रखना है।  छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक खेल में प्रतिभागी खिलाड़ियों तथा नर्तक दल के कलाकारों को मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया।


इस मौके पर जंप सदस्य सुरेन्द्र राजवाड़े  सरपंच रविंद्र सिंह सचिव मथुरा चौधरी मदन सिंह अज्जू कामेश्वर प्रसाद राजवाड़े आशुतोष शैलेंद्र साही सुनील कुमार तथा महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाएं खेल प्रेमी ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button