देश

जय शाह ने ऐसा क्या कहा…. जो पाकिस्तान ने ये, बड़ा फैसला लेने की दी धमकी

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह के 2023 में होने वाले एशिया कप को तटस्थ स्थल पर खेलने के बयान के बाद भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टकराव की स्थिति में आ गए और पड़ोसी देश ने अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप से हटने की धमकी दे डाली. बता दें कि एशिया कप के 2023 सत्र को 50 ओवर के प्रारूप में खेला जायेगा. भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप से पहले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी एशियाई क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान को सौंपी गयी है. संयोग से शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं.

BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) के बाद कई क्रिकेट वेबसाइट ने शाह के हवाले से कहा, “हमने फैसला किया है कि हम तटस्थ स्थान पर खेलेंगे.” इससे पहले भी एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थल पर हो चुका है. मेजबान श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच एशिया कप 2022 की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी जिसके बाद इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया गया था. भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण केवल एशिया कप और वैश्विक आयोजनों में एक-दूसरे से खेलती हैं.

भारत ने मुंबई में आतंकी हमले के बाद 2008 में एशिया कप के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाकिस्तान ने 2012 में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आखिरी बार भारत का दौरा किया था. इन दोनों देशों के बीच पिछले 10 सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.

दोनों टीमों ने पिछले महीने एशिया कप में दो बार एक-दूसरे का सामना किया था. अब दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भिड़ेंगी.

PCB इसलिए खफा है क्योंकि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो चुकी है तथा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसे देश वहां क्रिकेट खेल चुके हैं.


PCB के अध्यक्ष रमीज राजा के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया कि शाह के बयान के बाद वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से हटने पर विचार कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button