जनता जानती है कि एक नंबरी वाली बात है या दस नम्बरी वाले हालात- कौशिक
(शशि कोन्हेर) : रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नंबर वन मुख्यमंत्री बताये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने निराशा, हताशा और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की हो, जिसके राज में 3 हजार से अधिक हत्याएं और 8000 से ज्यादा बलात्कार हुए हों, जिस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश युवाओं के द्वारा किए जाने वाले अपराधों में नंबर वन बना हो।
जिस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनसंख्या दर और क्षेत्र फल के आधार पर अपराधों में प्रदेश ने अपने से 5 गुना और 10 गुना बड़े प्रदेशों को पीछे छोड़ा हो, जिस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिवर्ष सरकार ने 18 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया हो और विकास की एक ईंट भी न रखी हो, जिस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही सरकार के दिग्गज मंत्री ने उन पर गंभीर आरोप लगा कर इस्तीफा दे दिया हो, जिस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आदिवासियों का आरक्षण छिन गया हो।
जिस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा छत्तीसगढ़ गड्ढों में तब्दील हो गया हो, हजारों लोग हताहत हुए हों, जिस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वादाखिलाफी का कीर्तिमान रचा गया हो, जिस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अधिकारियों के घर से सोना, चांदी, डायमंड, बेतहाशा नकदी निकल रही हो और अवैध वसूली का रैकेट बनाकर हजारों करोड़ रुपए की लूट की गई हो, वह मुख्यमंत्री नंबर वन जाते हैं तो सभी को यह पता है कि इसमें भी बड़ा गोलमाल है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो मुख्यमंत्री यहां वहां से लगभग जीरो परसेंट बेरोजगारी दर का प्रमाण पत्र बटोर लाता हो, वह अब एक नंबर मुख्यमंत्री बनकर सामने आ रहा है तो यह जनता समझ रही है कि यह एक नंबरी वाली बात है या दस नंबरी वाली बात है? छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की स्थिति यह है कि 100 से भी कम भृत्य पदों की भर्ती के लिए सवा दो लाख उम्मीदवार सामने आ जाते हैं। जिस तरह भूपेश बघेल ने बेरोजगारी दर के मामले में जादूगरी दिखाई है, वैसा ही कुछ उन्होंने एक नंबरी बनने के लिए भी किया है, इसमें कोई संदेह नहीं है।