महबूबा मुफ्ती को सरकारी बंगले से हकालपट्टी का मिला नोटिस…..
(शशि कोन्हेर) : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को जल्द ही सरकारी बंगला खाली करना पड़ सकता है। सरकार की तरफ से उन्हें इसे लेकर नोटिस मिल चुका है। महबूबा मुफ्ती ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें एक नोटिस दिया गया है जिसमें उन्हें श्रीनगर में फेयरव्यू निवास यानि उनका आधिकारिक सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा गया है।
संपत्ति विभाग द्वारा महबूबा को जारी नोटिस में कहा गया है, ‘कृपया जम्मू और कश्मीर सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली) अधिनियम, 1988 की धारा 4 की उप-धारा 1 के तहत जारी की गई संलग्न सूचना संख्या डीडीईएस/एससी/2022/2794 दिनांक 15-10-2022 प्राप्त करें, संशोधित अधिनियम, 2016 को पढ़ें।’ इसी नोटिस में संपदा विभाग ने कहा कि सरकार महबूबा मुफ्ती को वैकल्पिक आवास मुहैया कराने को तैयार है।