खेल

बाबर आजम सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान बने…..

(शशि कोन्हेर) : दिल्ली – भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने टी20 वर्ल्ड डेब्यू मैच में ही बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर आउट किया। बाबर आजम को अर्शदीप सिंह ने इस मैच की अपनी पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया। अर्शदीप की गेंद उनकी पैड पर जा लगी थी और भारतीय फील्डर्स की अपील पर फील्ड अंपायर ने बाबर को पगबाधा आउट दे दिया, लेकिन उन्होंने तीसरे अंपायर की मदद मांगी, लेकिन फिर भी वो आउट करार दिए गए।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ डक पर आउट होते ही बाबर आजम ने शाहिद अफरीदी का रिकार्ड तोड़ दिया। वो अब इस टीम की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान बन गए हैं। बाबर आजम पांचवीं बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान शून्य पर आउट हुए तो वहीं इससे पहले शाहिद अफरीदी के नाम पर ये रिकार्ड दर्ज था जिनके साथ 4 बार ऐसा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button