छत्तीसगढ़बिलासपुर

जानिए वह कौन है..? जिसे स्कूली बच्चों की रेंजर साईकिलें चुराने वाले के आरोप में दो खरीददारों सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार..और बच्चों की 8 नग साइकिले भी बरामद की

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से बिलासपुर आकर यहां स्कूली बच्चों की रेंजर साइकिल चुराकर बेचने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी से पांच साइकिल है बरामद हुई और उसकी निशानदेही पर चोरी की साइकिल है खरीदने वाले दो आरोपियों से साइकिले जप्त की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। मामला थाना तोरवा क्षेत्र के अंतर्गत बताएं जाता है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे एन ई आई मैदान में आने वाले स्कूली बच्चों की महंगी रेंजर साइकिल चोरी होने की  शिकायतों पर थाना प्रभारी फैजुल हौदा शाह ने अपने अधीनस्थ स्टाफ को इस मामले की जांच में लगा दिया था। 23 अक्टूबर को पुलिस को पता लगा कि एक बारी संदिग्ध युवक अपराध करने की नियत से रेलवे मैदान में संदिग्ध रूप से घूम रहा है।

यह सूचना मिलने पर थाना प्रभारी फैजुल हौदा शाह ने अपने उच्चाधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर को अवगत कराया। उनके आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना तोरवा की एक टीम गठित की गई। इस टीम ने मूवी की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी और पकड़ा गया। पुलिस के हत्थे चढ़े इस युवक ने अपना नाम दीपक कुमार देव पिता रामनारायण और निवास जबलपुर जिले के धमधा थाना क्षेत्र स्थित गौशाल पुर बताया।

पूछताछ पर आरोपी के कब्जे से उसकी शिनाख्त पर कई रेंजर साइकिल जप्त की गई। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह मध्य प्रदेश से ट्रेन से बिलासपुर आया करता था और चोरी की साइकिल ओं को रेलवे साइड साइकिल स्टैंड की पार्किंग में बिक्री के लिए छुपा कर वापस अपने गांव लौट जाता था। फिर वह ग्राहक खोज कर इन साइकिलों को खरीददारों से बेच दिया करता था। उसके बताने पर आरोपी के कब्जे से पांच नग रेंजर साइकिल बरामद की गई। वही उसकी निशानदेही पर ग्रामीणों के द्वारा खरीदी गई तीन साइकिले जप्त की गई।

आरोपी के द्वारा खरीदी गई महंगी रेंजर साइकिलओं की कीमत ₹100000 बताई जा रही है। साइकिल चोरी के आरोपी और चोरी का सामान खरीदने के दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में जांच और गिरफ्तारी तक की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल हौदा शाह, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप कांस्टेबल विजय पांडे अनूप किंडो, लक्ष्मी कश्यप, विवेक चंदेल,  मनोज बरेठ, यशपाल टंडन, नरेंद्र मार्को और रामचंद्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button