VIDEO..देखे..पाकिस्तान पर भारत के जीतते ही लाल टोपी पहने गावस्कर कैसे कूद-कूद कर नाचने लगे
(शशि कोन्हेर) : भारत ने मेलबर्न में पाकिस्तान पर जो जीत दर्ज की वो भारतीय क्रिकेट इतिहास की कुछ बेहतरीन जीतों में से एक रही। इस जीत की चर्चा हमेशा की जाएगी और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की इस पारी को शायद ही कभी कोई भूल पाएगा। मेलबर्न ग्राउंड पर 90,000 क्रिकेट फैंस के सामने टीम इंडिया की ये जीत बेमिसाल रही और आर अश्विन ने एक रन लेकर जैसे ही भारत को जीत दिलाई पूरा देश दिवाली के मौके पर खुशी से झूम उठा। यही नहीं मेलबर्न में मौजूद टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी पूरे देश के जश्न में शामिल नजर आए।
मेलबर्न में भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक गेंद पर एक रन की जरूरत थी और आर अश्विन ने जैसे ही विनिंग शाट लगाया स्टेडिम में मौजूद कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी, इरफान पठान, श्रीकांत व सुनील गावस्कर जमकर जश्न मनाने लगे।
इसमें से सबसे ज्यादा जोश में लिटिल मास्टर गावस्कर नजर आ रहे थे जिन्होंने लाल रंग की टोपी पहन रखी थी और उनका डांस व उनका अंदाज सबसे अलग था। गावस्कर का जश्न मनाने का अंदाज वाकई दिल जीतने वाला था और जो वीडियो वायरल हुआ में उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि देश की जीत के बाद वो कितने खुश थे।
आखिरी ओवर का रोमांच
आपको बता दें कि भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 16 रन की जरूरत थी और लास्ट ओवर का रोमांच गजब का था। ये ओवर मो. नवाज फेंक रहे थे। नवाज ने पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या को 40 पर आउट कर दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर कार्तिक ने एक रन बनाया तो वहीं तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन लिए। चौथी गेंद उन्होंने नो फेंकी और इस गेंद पर कोहली ने छक्का लगा दिया।
फिर अगली गेंद उन्होंने वाइड फेंक दी और चौथी गेंद जो उन्होंने सही फेंकी उस पर भारत को बाई के रूप में तीन रन मिले। पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक एक रन पर स्टंप हो गए और भारत को जीत के लिए अब एक गेंद पर 2 रन बनाने थे, लेकिन नवाज ने अगली ही गेंद वाइड फेंक दी। अब एक गेंद पर एक रन बनाने थे, लेकिन आर अश्विन ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर मैच में जीत हासिल कर ली।