हिजाब पहनने वाली बच्ची एक दिन बनेगी भारत की प्रधानमंत्री, ब्रिटेन में ऋषि सुनक के पीएम बनने पर ओवैसी बोले
(शशि कोन्हेर) : एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ब्रिटेन में ऋषि सुनक के पीएम बनने पर कहा कि इंशाअल्लाह एक हिजाब पहनने वाली बच्ची भारत की पीएम बनेगी. दरअसल कर्नाटक के बीजपुर में मीडिया ने उनसे शशि थरूर के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांगी थी, जिसपर उन्होंने कहा- मैंने तो कहा ही है कि मेरी जिंदगी में या मेरी जिंदगी के बाद एक हिजाब पहनने वाली बच्ची भारत की प्रधानमंत्री बनेगी.
शशि थरूर ने ट्वीट किया था- मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रितानियों ने दुनिया में कुछ बहुत ही दुर्लभ काम किया है, अपने सबसे शक्तिशाली कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को मौका दिया है. हम भारतीय ऋषि सुनक के लिए जश्न मनाते हैं. इस पर मीडिया ने उनसे पूछा था कि क्या भारत में ऐसा हो पाएगा?
AIMIM प्रमुख ने कहा कि बीजेपी का मकसद देश से मुसलमानों को हटाना है. देश के लिए हलाल मांस खतरा है, मुसलमान की दाढ़ी खतरा है, मुसलमान की टोपी खतरा है, मुसलमान का खाना-पीना, ओढ़ना-सोना सब खतरा है. बीजेपी मुस्लिम पहचान के खिलाफ है.