देश

भारत सरकार के करेंसी नोटों में लगाई जाएं गणेश, लक्ष्मी की तस्वीरें : अरविंद केजरीवाल

(शशि कोन्हेर) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा है कि केंद्र सरकार को नोटों में गणेश-लक्ष्मी की तस्वीरें लगानी चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए. जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं. मैं कल या परसों केंद्र को इसके लिए पत्र लिख कर अपील करूंगा. देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की भी ज़रूरत है.”

कांग्रेस और बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की नोटों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाने वाली अपील को राजनीतिक हथकंडा क़रार दिया है.

केजरीवाल ने बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार से अपील की है कि भारतीय करेंसी में एक तरफ़ गणेश-लक्ष्मी की तस्वीरें लगाई जाएं.

इस पर बीजेपी की ओर से संबित पात्रा ने कहा है, ‘अरविंद केजरीवाल की राजनीति अब यूटर्न ले रही है. ये वही शख़्स हैं जिन्होंने कभी भी राम मंदिर नहीं जाने की बात कही थी. उन्होंने ये भी कहा था कि भगवान वहाँ की गई प्रार्थनाएं स्वीकार नहीं करेंगे. ये वही शख़्स हैं, जिसने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर हँसते हुए उसे एक झूठ बताया था.’

उन्होंने कहा है कि ‘अरविंद केजरीवाल बीजेपी और आरएसएस की बी टीम हैं. उन्हें कुछ भी समझ नहीं हैं. ये उनकी वोट पॉलिटिक्स है. अगर वह पाकिस्तान जाते हैं तो वहाँ भी कह सकते हैं कि वह एक पाकिस्तानी हैं, इसलिए उन्हें वोट दिया जाए.’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button