‘नोटों पर अल्लाह और जीजस को भी शामिल करें’…..केजरीवाल के दांव पर कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर की ये मांग!
(शशि कोन्हेर) : गुजरात चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान ने सियासी घमासान मचा दिया है।केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर गांधीजी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो भी लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इंटरनेशनल मार्केट में रुपये की ताकत बढ़ेगी। नोटों पर अगरलक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद पूरा विपक्ष उनपर हमलावर है। इसके जवाब में कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि अल्लाह, जीसस, बुद्ध की तस्वीर भी नोट में शामिल की जानी चाहिए।
बीजेपी ने जहां केजरीवाल के इस बयान को चुनाव से पहले हिंदुत्व कार्ड खेलने वाला बयान बताया है वहीं कांग्रेस भी निशाना साधने में पीछे नहीं रही। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान सोज ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘डियर अरविंद केजरीवाल- अगर लक्ष्मी और गणेश समृद्धि ला सकते हैं, तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमें और भी समृद्धि मिले और अल्लाह, जीसस, गुरु नानक, बुद्ध तथा महावीर को भी इसमें शामिल करें।’ कांग्रेस नेता अपने ट्वीट की वजह से ट्रोल भी हो रहे हैं। एक यूजर ने उनसे “अल्लाह की तस्वीर को साझा करने” के लिए कहा।