विराट कोहली का एक और धमाका, लगातार दूसरे मैच में बल्ले से मचाई तबाही
(शशि कोन्हेर) : भारत और नीदरलैंड्स केे बीच टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का धमाका देखने को मिला। विराट कोहली ने विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर दिल जीता था। जबकि दूसरे मैच में गुरुवार को विराट ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और लगातार दूसरा पचासा जड़ दिया।
पिछले काफी समय से लय से बाहर चल रहे विराट कोहली ने पिछले कुछ समय में अपनी लय को पकड़ा और उसके बाद से वो थम नहीं रहे हैं। टी20 विश्व कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और एक बार फिर सबको संकेत दिया कि उनके बल्ले में बहुत दम बाकी है।
पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके बाद गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ जब वो पिच पर आए तक केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। पहले उन्होंनेे कप्तान रोहित शर्मा के आक्रामक रवैये को समर्थन दिया और रोहित शर्मा ने 53 रनों की पारी खेली।
लेकिन रोहित के आउट होते ही उन्होंने रफ्तार तेज की और देखते-देखते 37 गेंदों में टी20 विश्व कप 2022 में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया।
विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे। इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 95 रनों की अटूट साझेदारी को भी अंजाम दिया। सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।