खेल

BCCI ने उठाया ऐतिहासिक कदम, पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मिलेगी एक समान मैच फीस

(शशि कोन्हेर) : BCCI ने अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति  की घोषणा की है। बीसीसीआइ की नई नीति के तहत अब पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस  एक समान होगी। इसको लेकर बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया है। जय शाह ने वनडे, टेस्ट और टी20 की अलग-अलग मैच फीस तय की है।

समानता के अधिकार के तहत बीसीसीआइ का शानदार कदम


पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस एक समान रखने के नियम को समानता के अधिकार के तहत एक शानदार कदम माना जा रहा है। इससे महिला क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ेगा और नई प्रतिभाएँ भारतीय महिला टीम में शामिल होने के लिए आगे आएंगी।

नई फीस इस प्रकार है

बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला ठोस कदम उठाया है। हम अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button