छत्तीसगढ़बिलासपुर

“नहाए खाए” के साथ प्रारंभ हुआ..लोक आस्था का महापर्व छठ… अरपा मैया में 10,000 दीपों से हुआ दीपदान

(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर्व देश भर में आज, शुक्रवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो गया।  दीपावली के बाद छठें दिन कार्तिक मास की षष्ठी तिथि को छठ पर्व मनाया जाता है। .
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में अरपा नदी के तट पर बना सबसे बड़ा छठ घाट सज-धज कर तैयार कर लिया गया है ।

आज शाम 5 बजे छठ पूजा समिति, बिलासपुर जीवनदायिनी नदी अरपा माँ की महाआरती की गई . महाआरती के दौरान 10 हजार दीयों से दीपदान किया गया।

आज की महाआरती में संसदीय सचिव रश्मि सिंह ,शहर विधायक शैलेश पांडे, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह,धरमलाल कौशिक, रजनीश सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख लोग  उपस्थित रहे ।

पाटलिपुत्र सामाजिक और सांस्कृतिक विकास मंच, भोजपुरी समाज, बिलासपुर और सहजानंद समाज मिलजुलकर पिछले कई वर्षों से छठ घाट में 4 दिवसीय छठ पूजा महापर्व का विधिवत आयोजन कर रहे हैं ।

कोरोना काल से पहले छठ घाट में तकरीबन 50 से 60 हजार श्रद्धालु जुटते थे लेकिन इस बार यहाँ आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 70 से 80 हजार तक हो सकती है . छठ पूजा समिति, नगर पालिक निगम और जिला प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button