देश

पराग अग्रवाल को ट्विटर से निकाले जाने पर कंगना रनौत बोलीं… मैंने काफी पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

(शशि कोन्हेर) : पराग अग्रवाल को ट्विटर के सीईओ पद से निकाले जाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कहा है कि उन्होंने काफी पहले ट्विटर के पूर्व प्रमुख के बुरे दिनों की भविष्यवाणी कर दी थी, जो अब सच साबित हुई है.

दरअसल कंगना एलन मस्क की ओर से ट्विटर को खरीदे जाने के बाद इसके सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी किए जाने की ओर इशारा कर रही थीं.

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए इसका शीर्षक दिया है. इसमें लिखा गया है, ”सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है, मैंने काफी पहले ही कह दिया था ट्विटर के बॉस के बुरे दिन आने वाले हैं. मेरी एक और भविष्यवाणी सच साबित हुई है.”

इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने एक लंबा नोट लिखा है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके पास निकट भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में बताने की क्षमता है.

वो लिखती हैं, ”लोग मेरी दृष्टि को एक्स-रे कहते हैं. कुछ लोग इसे मेरी बद्दुआ कहते हैं और कुछ इसे जादू-टोना कहते हैं. लेकिन हम कब तक किसी महिला की बुद्धिमता को यह सब कह कर खारिज करते रहेंगे. भविष्य के बारे में बताना आसान नहीं है. इसके लिए मनुष्य की प्रवृति के बारे में गहरी समझ और पहचान होनी चाहिए. ”

दरअसल पिछले साल मई में विवादास्पद ट्वीट की वजह से कंगना का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था. अब इसका मालिकाना हक एलन मस्क के पास आने के बाद कंगना के फैंस ने मांग की है कि उनका ट्वीटर अकाउंट बहाल कर दिया जाए.

मस्क की ओर से ट्विटर को खरीदने और सीईओ पराग अग्रवाल को हटाने के बाद ही कंगना ने ये बयान दिया कि उन्होंने पूर्व सीईओ की ‘बर्बादियों’ की भविष्यवाणी काफी पहले कर दी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button