अलग-अलग मामलों में दो युवकों की मौत मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – थाना क्षेत्र के दो अलग अलग मामलों में दो युवकों की जान चली गई। हादसे में एक तेज रफ्तार पीकप वाहन ने नाबालिग युवक की जान ले ली। वहीं दूसरे मामले में ज़िन्दगी से बेजार एक ग्रामीण युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।
दरअसल दोनों मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक पहले सड़क दुघर्टना मामले में मृतक शंकर दास आ0 देवधन दास उम्र 17 साल साकिन ग्राम लहपटरा पनिका पारा 29 अक्टूबर को अपने मोटरसाइकिल हीरो पैशन से जीजा के घर ग्राम पंचायत कटिन्दा गया हुआ था। परन्तु किसी कार्य वश ग्राम पंचायत बंधा आना पड़ा । पुनः वापिस अपने जीजा रामनारायण के घर ग्राम कटिन्दा जा रहा था तभी कटिन्दा- कुन्नी पहुंच मुख्य मार्ग में पुलिया के पास तकरीबन 9 बजे सामने से आ रही पीकप क्रमांक सीजी 15 डी जे 9044 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार शंकर दास को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस पीकप वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
वहीं दूसरे मामले में लगन दास आ0 सुखदास उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम गोरता तेन्दू पारा ने 28 अक्टूबर को करीब ढाई बजे अज्ञात कारणों से अपने ही घर में लगे लकड़ी मयार में साड़ी का फंदा डाल फांसी लगाकर जान दे दी ।दोनों मामलों में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराया है।पुलिस मर्ग कायम कर जांच करने जुटी है।