मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी तारबहार पुलिस के हत्थे चढ़े, बेचने की फिराक में घूमते समय पकड़ाए
(शशि कोन्हेर) : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.10.22 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 20.10.22 को रेल्वे गेट नं . – 0 मोटर सायकल स्टैण्ड में अपने गाडी खड़ी कर बिलासपुर से बीकानेर ट्रेन में ड्यूटी चला गया था , जो दिनांक 24 10.22 को सुबह ड्यूटी से वापस आया तो देखा की मो.सा. क्रमांक सीजी 10 / एएल 8127 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है , की रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध सदर धारा कायम कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि व्यापार विहार तारबाहर में श्याम दुकान के बगल में दो युवक मोटर सायकल बेचने के फिराक मैं ग्राहक की तलाश कर रहें की सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारूल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री राजेन्द्र जायसवाल , नगर पुलिस अधीक्षक ( सिविल लाईन ) श्री संदीप पटेल के मार्ग दर्शन में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश पर टीम रवाना कर रेड कार्यवाही किया गया । व्यपार विहार तारबाहर में श्याम दुकान के बगल से रेड कार्यवाही में 01.- अनिल यादव पिता अमर सिंह यादव उम्र 36 वर्ष निवासी झोपडापारा गजरा चौक सिरगिट्टी 02.- संतोष उर्फ गुड्डू निषाद पिता विनय निषाद उम्र 34 वर्ष निवासी धनेडी निपनिया थाना निपनिया जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर जिनसे पुछताछ किया गया जिनके कब्जे से मो . सायकल कमांक सीजी 10 / एएल 2127 को जप्त कर उक्त आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , सउनि . शैलेन्द्र सिंह , आर. सज्जू अली, मुरली भार्गव, संदीप शर्मा का योगदान रहा है।