देश

जिस पुल के टूटने से डेढ़ सौ लोगों की जान गई उसका एक वीडियो क्यों हो रहा है वायरल..? किसने किया है ये.. पुल को क्षति पहुंचाने वाले छोकरे कौन हैं..और कब की घटना..?

(शशि कोन्हेर) : गुजरात के मोरबी में रविवार को हुई दुर्घटना में 150 लोगों की मौत ने पूरे गुजरात और देश को गमगीन कर दिया है। यह सवाल सभी लोगों के दिमाग में है कि आखिर ऐसी क्या वजह हुई जो इतनी बड़ी त्रासदी घटित हो गई। ‌ लोग दिमाग में घूमड रहे इन सवालों का जवाब तलाशी रहे हैं कि इसी बीच मोरबी में उसी जानलेवा पुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में केबल पुल पर काफी भीड़ भाड़ दिखाई दे रही है। वहीं पर युवकों का एक समूह उनको पैर से हाथ से और तारों को खींचकर क्षति पहुंचाने की कोशिश करता दिख रहा है। हालांकि पुल को नुकसान पहुंचाने पर अमादा ये लोग कौन है..? फिर ये कब का वीडियो है। हालांकि मोरवी मामले में जिला प्रशासन पुल का संचालन करने वाली कंपनी समेत किसी ने भी इस वीडियो को जारी करने की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन जिस तरह से जारी हुआ है।

यह बताने की कोशिश की जा रही है कि पुल पर चढ़कर उसे धक्का देकर क्षतिग्रस्त कर रहे युवकों के कारण ही यह हादसा हुआ है। हालांकि अभी भाजपा में भी इस वीडियो को लेकर अपनी चुप्पी साधी हुई है। लेकिन कांग्रेसमें इस वीडियो की तरफ इंगित करते हुए कहां है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक पुराना वीडियो वायरल क्यों किया जा रहा है और इसके पीछे क्या चाल है..? आप देखिए वह संधिग्ध वीडियो..!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button