अम्बिकापुर

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके हौसले बुलंद होते हैं : अग्रवाल


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) : इंसान शिक्षा खेल के अलावा सांस्कृतिक कला के माध्यम से समाज में अपनी पहचान बनाता है। मंजिल उन्हीं को मिलती हैं जिनके हौसले बुलंद होते हैं अपने पारम्परिक लोक कला के माध्यम से अपने गांव ब्लाक, जिला ,तथा प्रदेश का नाम रोशन करें। जंप क्षेत्र के ग्राम केवरा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बीते 1 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी सुआ शैला करमा नर्तक दल के कलाकारों तथा दर्शक दीर्घा में उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा । काबिले गौर है कि इन दिनों जंप क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जिसमें स्कूली छात्र छात्राएं महिला पुरुष अपने पारम्परिक खेलो तथा लोक संस्कृति से जुड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी मे ब्लाक क्षेत्र के ग्राम केवरा में खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अग्रवाल ने महिला खेल को बढ़ावा देने की भी बात कही। उन्होंने कहा हमारे प्राचीन पारम्परिक सांस्कृतिक विधाओं में सुआ शैला करमा का प्राचीन काल से विशेष पहचान रही है।इन विधाओं को स्थानीय स्तर के अलावा देश विदेश में भी पहचान एवं एक मंच मिले । हमारे सरगुजा के सैला नृत्य जैसी लोक कला का देश-विदेश में मंचन हो मंशा जाहिर किया।


ग्राम केवरा में खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, मुख्य अतिथि का ग्राम वासियों ने गाजे बाजे के भव्य स्वागत किया, मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश अग्रवाल की कार्यक्रम के प्रतिभागी खिलाड़ियों तथा कला जत्था के कलाकारों को पुरस्कार वितरण किये। ग्राम वासियों से अपू नेक विचार साझा करते हुए यह भी कहा कि वक्त जरूरी में मुझसे जो संभव मदद होगी मैं करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रयाग सिंह पंचायत सरपंच शैलेंद्र सिंह कुनते सिंह सहित आसपास ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित थे । पुरस्कार वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button