खेल

मेलबर्न में भारत के साथ कौन खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल….रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – टी20 वर्ल्ड कप 2022 बेहद दिलचस्प मोड़ पर है जहां अब तक ये नहीं पता लग पाया है कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें कौन-कौन सी होंगी। हालांकि अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि इस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें कौन-कौन की होंगी। इस वक्त सबके दिमाग में यही बातें चल रही हैं कि सेमीफाइनल में कौन टीमें पहुंचेंगी तो फाइनल की दो टीम कौन होगी इसके बारे में अंदाजा भी लगाना आसान नहीं है, लेकिन आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बता दिया है कि 13 नवंबर को मलबर्न में किन दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की है कि भारत और आस्ट्रेलिया मेलबर्न में फाइनल में खेलने वाली दो टीमें होंगी, भले ही दक्षिण अफ्रीका पूरी प्रतियोगिता में खतरनाक दिखी हो। पोंटिंग ने आइसीसी के कालम में लिखा कि ईमानदारी से कहूं तो किसे पता है कि कौन दो टीमें मेलबर्न में फाइनल खेलने जा रही हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि आस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में फाइनल तक पहुंचने का कोई रास्ता निकाल लेगी साथ ही दूसरी टीम भारत होगी। हालांकि साउथ अफ्रीका एक खतरनाक टीम के रूप में सामने आई है, लेकिन इसके बाजवूद फाइनल मैच आस्ट्रेलिया बनाम भारत होगा।

टीम इंडिया की बात करें तो ग्रुप में भारतीय टीम 6 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि दूसरे नंबर पर 5 अंक के साथ साउथ अफ्रीका है तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर 4 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर जगह बना ली है। वहीं ग्रुप ए की बात करें तो यहां मामला बेहद रोमांचक हैं जिसमें 5 अंक के साथ न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है जबकि इतने ही अंक के साथ इंग्लैंड दूसरे नंबर पर जबकि आस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button